कोरोना के नए वैरिएंट से पीएम मोदी सतर्क, बैठक में दिए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर निगरानी के निर्देश

दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट से हड़कंप मच गया है।

0 244

दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट से हड़कंप मच गया है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 और टीकाककरण को लेकर शनिवार को उच्चस्तरीय बैठक की है। वही अमेरिका ने कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए 8 अफ्रीकी देशों से हवाई यात्रा पर रोक लगा दी है।  पीएम मोदी ने कोरोना के नए वैरिएंट के बढ़ते मामलो को देखते हुए अधिकारियों से कोविड के कारण लागू अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने की योजना की समीक्षा करने को कहा है।  प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को राज्य सरकारों के साथ बारीकी से काम करने के लिए कहा है।

इन देशों से आने-जाने वाले लोगों की होगी जांच:

दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट आने से लोगों की चिंता बढ़ गई है।  वही ब्रिटेन, इजरायल, सिंगापुर, नीदरलैंड और फ्रांस समेत अमेरिका ने भी देशों की उड़ानों पर रोक लगा दी है।  कोरोना के नए वैरिएंट ने दुनिया पर अपना नकारात्मक छाप छोड़ना शुरू भी कर दिया है। वही कोरोना के नए वेरिएंट वाले देशों से फ्लाइट्स लगातार भारत आ रही हैं।  इस संबध में डीजीसीए बैठक करेगा और तय करेगा कि इन देशों की यात्रा पर  बैन लगाया जाए या 14 दिन का क्वारंटीन किया जाए।

पीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश:

Related News
1 of 1,066

पीएम मोदी ने बैठक में अधिकारियों को सख्ती नसे काम करने के निर्देश दिए हैं।  उन्होंने कहा राज्य सरकारों के साथ अधिकारी बेहद करीब से काम करें ताकि राज्य और जिला स्तरों पर सही जागरुकता हो पाए।  आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि उन जगहों पर कड़ी सख्ती और निगरानी रखी जाए, जहां से काफी संख्या में कोरोना के केस आ रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें..प्‍यार की सजा: पापी पिता ने बेटी से पहले पूछा- शादी क्यों की? फिर किया रेप और मार डाला

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...