मेरठःट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

0 17

मेरठ — यूपी के मेरठ जिले में रविवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। असामाजिक तत्वों ने ट्रेन को पलटने के लिए ट्रैक के बीचो-बीच गाटर रख दिया। लेकिन लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लिए, जिसके चलते हादसा टल गया। 

Related News
1 of 1,456

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे, आरपीएफ और जीआरपी के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके अलावा मेरठ कप्तान राजेश कुमार पांडेय ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। 

बता दें कि घटना सुबह 4:20 बजे की बताई जा रही है। दिल्ली से देहरादून चलने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस मेरठ से गुजर रही थी। थाना परतापुर इलाके के पूठा रेलवे ट्रैक पर कुछ असामाजिक तत्वों ने लोहे का मजबूत गाटर रख दिया।वहीं ट्रेन के लोको पायलट ने ट्रैक पर गाटर देख इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, हालांकि इसके बावजूद ट्रेन मामूली रुप से गाटर से टकरा गई, लेकिन इसमें कोई क्षति नहीं हुई। इस मामला में एसएसपी राजेश कुमार पांडेय का कहना है कि घटना के पीछे किसी बड़ी साजिश का अंदेशा है। मामले की जांच कराई जा रही है। रेलवे अधिकारियों से संपर्क किया गया है।

(रिपोर्ट-अर्जुन टंडन,मेरठ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...