‘वृक्षारोपण महाकुंभ’ का शुभारंभ, प्रदेश भर में रोपे जाएंगे 22 करोड़ पौधे

0 22

प्रतापगढ़ — भारत छोड़ो आंदोलन ‘अगस्त क्रांति’ की 77वीं वर्षगांठ पर शुक्रवार को प्रदेश में 22 करोड़ पौधरोपण की तैयारियां पूरी कर लगी गई हैं।

प्रदेश में बाइस करोड़ पौध रोपण का लक्ष्य रखा गया है गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज कराने के लिए।लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘पौधरोपण महाकुंभ’ का शुभारंभ किया।  प्रतापगढ़ जिले में 43 लाख पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है जो पूरे जिले दिन भर चलेगा।

Related News
1 of 1,456

इसके तहत जिले भर में सार्वजनिक स्थलों विद्यालयों अस्पतालों और पुलिस स्टेशनों में भी वृक्षारोपण किया जा रहा है । इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रतापगढ़ सिटी में स्थित डिग्री कालेज से की गई। कार्यक्रम से आधा घंटे पहले ही स्थल पर पहुचे जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने अव्यस्था देख डीएफओ को फटकार लगाई और तत्काल सारी व्यवस्था दुरुस्त करवाई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह “मोती” ने डीएम के साथ पौधरोपण कर किया।

इस दौरान पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा तो वही वन विभाग के कर्मचारी बावर्दी गड्ढे खोदने में जुटे रहे। इस कार्यक्रम में कालेज के बच्चों ने भी पौधरोपण किया। कार्यक्रम समाप्त होने पर पहुचे सांसद संगमलाल गुप्ता।

(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...