मुंबई के रिहायशी इलाके में प्लेन क्रैश, 5 की मौत

0 16

न्यूज डेस्क– माया नगरी मुंबई के रिहायशी इलाके सर्वोदय नगर में गुरुवार दोपहर एक चार्टर्ड विमान क्रैश हो गया। विमान में चार लोग सवार थे। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है। मृतकों में एक पायलट, 3 पैसेंजर और एक राहगीर शामिल है। विमान जिस समय क्रैश हुआ राहगीर उस जगह से गुजर रहा था।

Related News
1 of 1,068

पायलट के अलावा इस विमान में दो टेक्निशियन भी बैठे थे, जिनकी मौत हुई। ये विमान मुंबई के घाटकोपर के सर्वोदय नगर इलाके में क्रैश हुआ है। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई है। आपको बता दें कि जिस जगह से विमान क्रैश हुआ है वो रिहायशी इलाका है। ये विमान दोपहर 1।13 बजे क्रैश हुआ। इस विमान का मॉडल VT-UPZ, किंग एयर C90 है।

पहले इस तरह की खबर आई थी कि ये प्लेन उत्तर प्रदेश सरकार का है, लेकिन बाद में सरकार की ओर से बयान आया कि ये सरकार यूपी सरकार का नहीं है। यूपी सरकार का कहना है कि उन्होंने ये विमान मुंबई की ही एक कंपनी UY Aviation Pvt Ltd। को बेच दिया था।

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि ये विमान 2014 तक उत्तर प्रदेश सरकार के पास था। लेकिन 2014 में ही बेचा गया था। बताया जा रहा है कि ये जुहू एयरपोर्ट की तरफ बढ़ रहा था, प्लेन जैसे ही क्रैश हुआ अचानक उसमें आग लग गई। विमान सीधा इलाके की जागृति बिल्डिंग के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग पर गिरा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...