हम आए दिन अपने समाज में अनेक प्रकार की रीतिरिवाजों और परम्पराओं का निर्वहन होते देखते आये हैं। कुछ रीतिरिवाज साधारण होते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं जिनको जानकर काफी अटपटा भी लगता है। हमारे समाज में बाप और बेटी का रिश्ता काफी पवित्र माना जाता है बेटी अपने बाप की इज्जत मानी जाती है लेकिन इस दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जहां बेटी को अपने बाप से ही शादी करनी पड़ती है। ये सुनने में अजीब जरूर लगता है लेकिन ये बात सच है।
बांग्लादेश के मंडी जनजाति में निभाई जाती है ये प्रथा:
बांग्लादेश के मंडी जनजाति में ऐसी अजीबोगरीब प्रथा वर्षों से चली आ रही है। खबरों के अनुसार बांग्लादेश निवासी एक महिला ओरोला डालबोट जब 30 वर्ष की थी तब उसको पता चला कि उसका सौतेला बाप की उसका पति है। जी हां ये बात जानने में थोड़ी अजीब जरुर लगेगी लेकिन ये बात बिल्कुल सच है।
सौतेले पिता से कराई जाती है शादी :
हुआ ये था कि जब ओरोला डालबोट मात्र तीन वर्ष की थी तभी उसके पिता की मृत्यु हो गयी थी। पिता की मृत्यु के समय ओरोला की माँ की उम्र काफी कम थी इसलिए उसकी दूसरी शादी नॉटेन नामक शख्स से हो जाती है लेकिन जब ओरोला बड़ी हुई तब उसे पता चला कि उसकी शादी तीन वर्ष की आयु मे ही हो गयी थी और जिससे हुईं वो कोई और नहीं बल्कि उसी का सौतेला बाप नॉटेन था। जब ओरोला को ये बात पता चलती है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है। चूँकि ओरोला बचपन से ही अपने सौतेले बाप को पसंद करती थी इसलिए उसने अपने सौतेले बाप की ही बीवी बनना पसंद किया। इस घटना ने आगे चलकर एक प्रथा का रूप ले लिया।
सुरक्षाकारणों का दिया जाता है हवाला:
अब अगर वहां किसी महिला के पति की मृत्यु हो जाती है और महिला की उम्र कम है साथ ही साथ उसकी बेटी भी है तो मां और बेटी दोनों की शादी एक ही व्यक्ति से कर दी जाती है। वहां के लोग इस प्रथा के बारे में बात करते हुए कहते हैं कि ऐसा मां और बेटी दोनों की सुरक्षाकारणों को ध्यान में रखते हुए किया जाता है।
ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)