पीजीआई की नर्स से मांगी 40 लाख की रंगदारी,न देने पर जान से मारने की दी धमकी 

0 13

लखनऊ — संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में कार्यरत एक नर्स से ,फोन पर अपने को बड़ा अपराधी बताने वाले  ने,मौत के घाट उतारने की धमकी देकर चालीस लाख रुपये की रंगदारी मांगी है।लगातार फोन आने से दहशत में आई पीड़िता ने पीजीआई कोतवाली पहुंच कर फोन नम्बर,व ऑडियो टेप के आधार पर तहरीर दी।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुष्पा सिंह,संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के कार्डियोलॉजी विभाग में नर्स है।इनके पति का नाम मुकुंद सिंह है,जिससे इनका तलाक हो चुका है।यह पीजीआई कैम्पस के ही सरकारी आवास में रहती हैं।यह आजमगढ़ की मूल निवासी हैं।

Related News
1 of 1,456

इन्होंने बताया कि,17मार्च सुबह करीब सवा सात बजे ईनटरनेट काल नम्बर 81603034 से फोन आया,फोन करने वाले ने कहा कि मेरा नाम चंदन सिंह शूटर है,दो दिन के अंदर चालीस लाख रुपए दे दो नहीं तो आपको ठोक दिया जाएगा।

18 मार्च को फिर फोन आया ,उसने कहा कि पैसे का क्या हुआ,महिला उससे काफी मिन्नते करती रही, अपनी छोटी नौकरी की बात करती रही, लेकिन वह धमकी देता रहा, उसने कहा मेरा असली नाम बलराज भाटी है,चाहो तो यूट्यूब पर सर्च कर लेना,पता चल जाएगा,मुझे पैसा चाहिए, नहीं तो हमारे शूटर तुम्हें ठोक देंगें।फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(रिपोर्ट-अंशुमान दुबे,लखनऊ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...