9.5 रुपए कम होने के बावजूद यहां 133.34 रुपए लीटर मिल रहा पेट्रोल

0 136

केंद्र सरकार के फैसले के बाद पेट्रोल पर 9.5 रुपए कम होने के बावजूद राजस्थान में भारत-पाकिस्तान की सीमा पर स्थित श्रीगंगानगर जिले में यह 113.34 रुपए प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। श्रीगंगानगर में डीजल के भाव भी 98.11 रुपए प्रति लीटर पर ही आये हैं। केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल साढ़े 9 प्रति लीटर और डीजल 7 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता हुआ है। यह दूसरी बार है जब केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी हटाते हुए उपभोक्ताओं को राहत दी है लेकिन फिर भी भारत-पाक की सीमा पर स्थित इस जिले में पेट्रोल की कीमतें 110 से ऊपर बनी हुई हैं।

ये भी पढ़ें..300 फुट गहरे बोरवेल में गिरा 6 साल का बच्चा, हर कोई कर रहा सलामती की दुआ

केन्द्र सरकार की घोषणा के बाद श्रीगंगानगर में पेट्रोल के दाम 123.16 रुपए से घटकर 113.34 प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं डीजल के दाम 105. 55 रुपए प्रति लीटर से घटकर 100 से नीचे आ गए हैं। अब यह 98.11 रुपए प्रति लीटर हो गया है। केंद्र सरकार के द्वारा एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने के बाद पड़ोसी राज्य पंजाब में भी पेट्रोल और डीजल के दाम घट गए हैं। यही वजह है कि श्रीगंगानगर और पंजाब में पेट्रोल तथा डीजल के दामों का अंतर जस का तस बना हुआ है।

ऐसे में अभी भी श्रीगंगानगर के उपभोक्ता पेट्रो पदार्थों को लेकर पंजाब की तरफ ही अपना रुख बनाए हुये हैं। श्रीगंगानगर के मुकाबले पंजाब में पेट्रोल लगभग साढ़े 17 रुपए प्रति लीटर और डीजल लगभग साढ़े 12 प्रति लीटर सस्ता मिल रहा है। श्रीगंगानगर जिले में कृषि कार्यों में उपयोग के लिए करीब-करीब डीजल पंजाब से ही आ रहा है। इसके साथ ही व्यवसायिक वाहनों के साथ-साथ आम उपभोक्ता भी अपने वाहनों में पंजाब से ही पेट्रोल डीजल डलवा रहे हैं।

Related News
1 of 1,065

पेट्रोल पंप डीलर्स का कहना है कि जब तक राज्य सरकार पेट्रोल और डीजल पर वसूली जा रही वैट की दरों में कमी नहीं करती हैं तब तक श्रीगंगानगर के उपभोक्ताओं को साथ-साथ पेट्रोल डीलर्स को फायदा नहीं मिल पाएगा। उल्लेखनीय है कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने शनिवार को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटा दी है। केन्द्र सरकार के इस निर्णय के बाद पेट्रोल की कीमत में 9.5 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 7 रुपए प्रति लीटर की कमी आई है।

दूरी के हिसाब से अलग-अलग इलाकों में इसी अनुपात में पेट्रो पदार्थों की कीमतें कम हुई है। केन्द्र के इस फैसले के बाद राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपए और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर हो गया है। श्रीगंगानगर पेट्रोल डीलर एसोसिएशन का कहना है कि सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल और डीजल देशभर में श्रीगंगानगर में ही बिक रहा है।

भी पढ़ें..सलमान खान को धोखा दे इस इंसान से सोनाक्षी ने कर ली सगाई, शेयर की तस्वीरें

ये भी पढ़ें..प्रियंका चोपड़ा की बेटी लंबे अरसे के बाद आई घर, प्रियंका ने शेयर की तस्वीरें 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...