बड़ी राहतः पेट्रोल-डीजल 2.5 रुपये होगा सस्ता

0 12

न्यूज डेस्क — केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को पेट्रोल-डीज़ल को सस्ता करने की घोषणा की है.दरअसल वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जनता को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 1.5 रुपये प्रति लीटर की कटौती करना का एलान किया है.

वहीं, तेल मार्केटिंग कंपनियां (HPCL, BPCL, IOC) 1 रुपये प्रति लीटर अपनी तरफ से कम करेंगी. इस तरह केंद्र सरकार से पेट्रोल और डीजल पर 2.50 रुपये प्रति लीटर की तत्काल राहत देंगी.

बता दें कि वित्त मंत्री ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि हम सभी राज्य सरकारों से वैट में पेट्रोल-डीज़ल पर 2.50 रुपये प्रति लीटर में कटौती करें. इस बारे में सभी राज्यों को लिखा जाएगा. जिससे की उपभोक्ताओं को तत्काल पेट्रोल-डीजल  पर 5 रुपये प्रति लीटर की राहत मिल सके.

Related News
1 of 296

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरुण जेटली ने कहा, “हम राज्यों से बात करेंगे कि वह केंद्र के बराबर की छूट अपने वैट में दे ताकि जनता को तत्काल रूप से लाभ मिल सके.”

सरकारी खजाने पर पड़ेगा असर

सरकारी खजाने पर पड़ेगा 10500 करोड़ का असर-वित्त मंत्री ने बताया कि एक्साइज ड्यूटी में यह कटौती यदि पूरे साल बनी रहती है तो इससे 21 हजार करोड़ रुपये का असर सरकारी खजाने पर होगा. हालांकि, इस वित्त वर्ष में छह माह शेष हैं तो इसका सरकार पर 10,500 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. यह चालू वित्त वर्ष के लिए तय राजकोषीय घाटे का 0.05 फीसदी अंतर होगा. इसे मेन्टेन करना आसान होगा. यानी, राजकोषीय घाटे के लक्ष्य पर इसका कोई असर नहीं होगा.

इंडियन ऑयल की वेबसाइड से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली,चेन्नाई,कोलकाता,मुम्बई में गुरुवार को पेट्रोल के दाम क्रमशः84रुपये 85.80 रुपये,91.34 रुपये और 87.33 रुपये प्रति लीटर था.वहीं चारों महानगरों में गुरुवार को डीजल के दाम क्रमशाः75.45 रुपये 77.30 रुपये 80.10 रुपये और 79.79 रुपये प्रति लीटर था.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...