छत पर सो रहे युवक की ईंट से पीट-पीट की हत्या

0 22

फर्रुखाबाद– जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव बीती रात अज्ञात हमलावरों ने छत पर सो रहे युवक की ईंट से पीट-पीट कर हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

Related News
1 of 791

शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर निवासी मनीष (17) पुत्र स्वर्गीय राजकुमार वाथम इटावा-बरेली हाई-वे पर स्थित वाहन धुलाई केंद्र के पीछे एक गोदाम की छत पर सो रहा था। साथ में उसके गाँव का ही साथी अनिल पुत्र ईश्वर दयाल कटियार भी सो रहा था। बीती रात  वह मनीष के कहने पर घर पर खाना लेने के लिये चला गया वही सो गया। जिसके बाद वह सुबह लौटा तो मनीष को मृत अवस्था में पाया।

घटना की सूचना उसने परिजनों व पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस आलाधिकारी। साथ ही डॉग स्कवॉड की टीम भी घटना स्थल से सबूत जुटाने में लग गई है। वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप मृतक के साथ सो रहे  अनिल कटियार उर्फ़ प्रदीप पर लगाया है जिसके बाद पुलिस ने भी शके आधार पर आरोपी युवको को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी अतुल शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी। बताते चले कि मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा भाई था।

(रिपोर्ट- दिलीप कटियारी, फर्रुखाबाद) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...