पर्थ टेस्ट : 146 रनों से हारा भारत, श्रृंखला 1-1 से बराबर

0 14

स्पोर्ट्स डेस्क — भारतीय टीम दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार को यहां दूसरी पारी में 140 रन पर ढेर हो गई, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 146 रन की जीत के साथ चार मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी। भारतीय टीम 287 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 56 ओवर ही टिक सकी। 

Related News
1 of 270

बता दें कि भारत ने एडिलेड में पहला टेस्ट 31 रन से जीतकर बढ़त बनाई थी। भारत ने दिन की शुरुआत पांच विकेट पर 112 रन से की। टीम इंडिया ने अपने अंतिम पांच विकेट सिर्फ 28 रन पर गंवाए। ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम दिन 65 मिनट में ही भारत के बचे हुए पांच विकेट हासिल कर लिए। दक्षिण अफ्रीका में मार्च में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के सामने आने के बाद ऑस्ट्रेलिया की यह पहली टेस्ट जीत है।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन  और मिशेल स्टार्क ने तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने दो-दो विकेट हासिल किए। भारत के ओर से हनुमा विहारी (28) और ऋषभ पंत (30) ने आज भारत की पारी को आगे बढ़ाया। ये दोनों छह ओवर तक ही ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को सफलता से महरुम रख पाए।दोनों ने छठे विकेट के लिए 21 रन जोड़े। विहारी आज आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे।

इससे पलहे ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने कप्तान विराट कोहली के 25वें शतक की बदौलत 283 रन बनाए। पहली पारी में 43 रन की बढ़त हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 243 रन बनाकर भारत को 287 रन का लक्ष्य दिया। तीसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...