शहीद जवान अजय कुमार की प्रतिमा व सड़क बनाने के लिए किया प्रदर्शन
मेरठ — पुलवामा में शहीद हुए मेरठ के जवान अजय कुमार की गांव में प्रतिमा लगाने और शहीद अजय के नाम पर रोड बनाने को लेकर अब लोगों के सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है।
शहीद अजय कुमार के पड़ोसी गांव खानपुर के युवकों ने काफी संख्या में मेरठ के कलेक्ट्रेट पहुँच कर प्रदर्शन किया और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते हुए शहीद जवान अजय कुमार के गांव बसा टिकरी गांव में अजय कुमार की शहादत के नाम पर पतला इंटर कॉलेज में उनकी प्रतिमा लगाने व शहीद के नाम पर एक मार्ग बनाने की मांग की है।
बता दें कि बसा टिकरी निवासी जवान अजय कुमार पुलवामा में शहीद हो गए थे । उनकी अंत्येष्टि 19 फरवरी को पतला कॉलेज में की गई थी जिसमें हजारों लोगों का जनसैलाब उमड़ा था। आज कलेक्ट्रेट में शहीद अजय के पड़ोसी गांव खानपुर के लोग इकट्ठा होकर आए और उन्होंने सरकार से शहीद की प्रतिमा बनवाकर अंत्येष्टि स्थल पर स्थापित करने की मांग की। उनका कहना है कि ऐसा करने से अजय के बलिदान से आने वाली नई पीढ़ियों को प्रेरणा मिल सके।
दरअसल पतला कॉलेज ने प्रस्ताव पास करके प्रतिमा के लिए जमीन देने का फैसला भी किया है । इसलिए रविवार को उसके अपने गांव और पड़ोसी गांव से लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर उन्होंने जन भावनाओं का सम्मान का हवाला देते हुए पतला कॉलेज में शहीद अजय की प्रतिमा स्थापित करने के लिए ज्ञापन दिया व शहीद के नाम पर मार्ग बनाने की माँग की। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर सरकार उनकी ये मांग नही मानती तो लोगो के आक्रोश का सामना भी सरकार को करना होगा।
(रिपोर्ट-सागर कुशवाहा,मेरठ)