सांसद ने दिव्यांगों को उपकरण देने के बहाने किया अपमानित !

0 11

फर्रुखाबाद–मोदी और योगी सरकार दिव्यांगो को उनके हक को लेकर सक्रिय दिखाई दे रही है। वही जिम्मेदार अधिकारी और सरकार के नुमाइंदे पलीता लगाने से बाज नहीं आ रहे। 

Related News
1 of 1,456

ताजा मामला अलीगंज ब्लॉक का है जहाँ वर्ष 2018 में हुए विकलांग शिविर के दौरान चिन्हित पात्रों को उपकरण वितरित करने के लिए विकलांग कल्याण विभाग एवं एलिम्को की सूचना पर एकत्रित हुए दिव्यांगों को लेने कोई वाहन ही नहीं पहुंचा। जिसके चलते इन लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। दिव्यांगों ने बताया कि जिला विकलांग कल्याण विभाग और एलिम्को कम्पनी द्वारा 2 जनवरी 2018 को अलीगंज में शिविर लगाकर पात्रता की जांच की थी। उनको रविवार को मैसेज द्वारा सूचना दी गई कि आपको 4 फरवरी को फर्रूखाबाद जाना है और आपको विकास खण्ड अलीगंज से वाहन उपलब्ध होगा। लेकिन दोपहर 12 बजे तक कोई भी वाहन नहीं पहुंचा,वाहन न आने से विकास खण्ड के बाहर पहुंचे लगभग पांच दर्जन से अधिक दिव्यांगों ने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की,इस मामले में विकलांग कल्याण अधिकारी डॉली सिंह ने बताया कि सांसद पीए अनूप मिश्रा एवं एलिम्को के अधिकारियों द्वारा कहा गया था कि 4 मार्च को दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर फर्रूखाबाद में लगेगा, जिसमें सांसद मुकेश राजपूत दिव्यांगों को उपकरणों का वितरण करेंगे।

आप अपने क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों को सूचित करें और हम अपने वाहन भेजकर उनको बुलाएंगे, लेकिन किसी ने वाहन को नहीं भेजा, जब वाहन के सम्बन्ध में जानकारी मांगी गई तो कोई सुनने वाला ही नहीं है,बही सांसद पीए अनूप मिश्रा से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि समस्त विभागों को सूचना दे दी गई थी और उनसे कहा गया था कि अपने-अपने वाहनों से विकलांगों को फर्रूखाबाद शिविर तक भेजे। जो भी खर्चा आएगा उसको दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विकलांग कल्याण अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी को इसकी जानकारी दे दी गई है।

(रिपोर्ट- दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...