लोगों ने पूछा कुछ ऐसा कि बगलें झांकने लगी मौजूदा सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी !
बहराइच–देश मे नई सरकार के गठन को लेकर लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं। नेता जनता के बीच अपने किये गये कार्यों को लेकर एक बार फिर से मैदान में हैं और लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर अधूरे कामों को पूरा करने की बात कह रहे हैं ।
इस चुनाव में आमजनमानस जागरूक होकर अपने प्रतिनिधियों से उनके कामों का ब्यौरा मांग रहे हैं, जिसे न दे पाने पर उनकी खीज सामने आ रही है । इसकी एक बानगी जिले की मौजूदा सांसद व कांग्रेस पार्टी से दोबारा चुनाव लड़ रही सावित्री फुले के जनसंपर्क के दौरान देखने को मिली जहां पर जब जनता ने उनकी और से कराये गये विकास कार्यो पर सवाल खड़े किये तो वो बंगले झांकने लगी जनता के विरोध के बाद सांसद ने मौके से खिसकने में ही अपनी भलाई समझी । जिले में पांचवे चरण में छह मई को मतदान होना है । चुनाव में अपनी जीत को सुनिश्चित करने को लेकर सभी दलों के प्रत्याशी जनता जनार्दन के दरबार मे हाजिरी लगा रहें हैं। वही जनता अब उनसे उनके और से कराए गए कामों का हिसाब मांग रही है ।
जिले की मौजूदा सांसद व कांग्रेस से प्रत्याशी सावित्री फुले आज इलाके के लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रही थी उसी दौरान लोगों ने उसने पिछले पांच सालों में उनकी और से क्या विकास के कार्य करायें गये उसकी जानकारी मांगने पर वो लोगों को सन्तुष्ट नही कर पाई लोगो के विरोध के कारण उन्हें अपना जनसंपर्क अभियान रोकना पड़ा जिसके बाद वो अपने चंद समर्थकों के साथ मौके की नजाकत को समझते हुये मौके से निकल गयी ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)