कपिल शर्मा को ऐसी हालत में देख हैरान रह गए लोग

0 14

मनोरंजन डेस्क — लंबे समय से छोटे पर्दे से गायब चल रहे मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा मंगलवार को मुंबई लौटे. यहां एयरपोर्ट पर उनका लुक देखकर सभी लोग दंग रह गए. और हो भी क्यों न दरअसल हमेश फिट दिखने वाले कपिल शर्मा का वजन अब थोड़ा बढ़ चुका है.

Related News
1 of 283

वहीं डार्क ब्लू कलर के ट्रैकसूट में कपिल अलग ही नजर आ रहे थे. उन्हें एयरपोर्ट पर देखने वालों को उनकी एक स्माइल का इंतजार था. वो कमी कपिल के पेट डॉग ने पूरी करवा दी. शांत दिख रहे कपिल उसे गोद में लेते ही मुस्कुराने लगे.

बता दें कि एक पत्रकार के साथ हुए विवाद के बाद कुछ समय ब्रेक लेने के लिए कपिल बाहर चले गए थे. अब कपिल देश तो लौट आए हैं लेकिन पर्दे पर कब वापसी होती है ये आने वाले वक्त में ही सामने आएगा. जबकि कपिल के फैन्स को भी उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार है. उनके एक ट्वीट के मुताबिक वह इन दिनों अपनी जिंदगी में कुछ सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं.

इसके अलावा उन्होंने अपने बदले हुए लुक पर भी बात की थी. जब एक यूजर ने उनकी एक तस्वीर पर कमेंट करते हुए उनकी फिटनेस की तारीफ की तो कपिल ने लिखा, पुरानी फोटो है. कपिल का ये कमेंट तक देख एक यूजर ने लिखा, आपसे बस इतना जानना चाहता हूं कि क्या आप जिम और एक्सरसाइज कर रहे हैं या मोटे हो गए हो? इस पर कपिल ने लिखा, मोटा..लेकिन जल्द वजन कम कर लूंगा.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...