यूपी के गाँव की इस बेटी ने पीसीएस में सफलता हासिल कर बढ़ाया गरीब माँ- बाप का मान

0 89

कौशाम्बी– यूपी के कौशाम्बी की एक गरीब बेटी ने कौशाम्बी का सम्मान बढ़ाया है। प्रदेश की लोवर सब आर्डिनेट परीक्षा में सफलता हासिल कर जहा एक ओर जिले का मान बढ़ाया है वही उसने अपने गरीब माता पिता की मेहनत का इनाम भी दिया है।

कौशाम्बी जिले के मूरतगंज गांव में रहने वाली मोहिनी केसरवानी ने मेहनत से पढ़ाई कर लोवर सब आर्डिनेट 2015 की परीक्षा पास कर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत के पद पर सफलता हासिल की है। निर्धनता के चलते पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए मोहिनी के पिता ने मेहनत मजदुरी कर बेटी को पढ़ाया। वही मोहिनी ने भी बच्चो को कोचिंग पढ़ा कर और खुद भी पढ़ाई कर इस मुकाम तक पहुची। जिसके लिए घर के सभी लोग बहुत खुश रहे और एक दूसरे को मीठा खिलाकर खूब ख़ुशी मनाई।

Related News
1 of 59

गरीब निर्धन पिता मन्नी लाल की 3 बेटियों में मझली बेटी मोहिनी को बचपन से ही पढ़ाई में लगन थी और वह जहां एक गुरूवाना मे शुरुवती पढाई करते हुए गांव के पास ही शेरगढ़ गांव में स्थित इंटर कालेज से इंटर के पढ़ाई की और भरवारी कस्बे के भवन मेहता महाविद्यालय से BSC की परीक्षा पास की। इसके बाद वह इलाहाबाद आगे की पढ़ाई करने चली गई। इसके बाद उसने बनारस से बीएड की परिक्षा पास कारने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुट गई इसके बाद 2013 की लोवर Pcs की परीक्षा पास कर इंटरव्यू में असफल हो गई। 2 बार की असफलता के बाद तीसरी बार 2015 की परीक्षा में सफलता हासिल कर अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत के पद पर चयन हो गया । मोहिनी अपनी सफलता के सभी श्रेय अपने माता पिता को देते हुए कहती है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती।

2013 की सब आर्डिनेट की परिक्षा में सफलता हासिल कर आबकारी निरिक्षक के पद पर इलाहाबाद में तैनात मोहिनी की दोस्त प्रियंका रानी शुक्ला ने बताया कि साथ रहने वाली किताबी कीड़ा मेरी यह दोस्त हमेशा से ही प्रयासरत थी और उसे सफलता भी मिलि। जबकी मुझे पहले सफलता मिल गई और इसे बाद में लेकिन प्रियंका ने भी अन्य प्रतियोगियों के लिए कहा कि मेहनत से पीछे नही हटना चाहिए क्योंकि कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती।

(रिपोर्ट – शेषधर तिवारी , कौशाम्बी )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...