UP PCS 2016 result: PCS अफ़सर पूजा मिश्रा की भाभी ने किया टॉप तो भाई ने भी मारी बाजी

0 135

न्यूज़ डेस्क–उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2016 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस रिजल्ट के बाद PCS अफ़सर पूजा मिश्रा के घर दोहरी ख़ुशी आ गयी है।

Related News
1 of 1,456

दरअसल पीसीएस अफ़सर पूजा मिश्रा की भाभी PCS 2016 की टॉपर बनी हैं। जयप्रीत कौर को इस परीक्षा में पहला स्थान मिला है। साथ ही पूजा मिश्रा के भाई आशुतोष को भी इस इम्तिहान में सफलता मिली  है। PCS पूजा के भाई आशुतोष मिश्रा AP Cooperative बने हैं। जिसके बाद उनके परिजनों द्वारा दोगुना जश्न मनाया जा रहा है। पूजा मिश्रा इस समय लखनऊ में ASDM के पद पर तैनात है। 

बता दें पीसीएस 2016 की मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 24 जनवरी को समाप्त हो चुका है। फरवरी के दूसरे सप्ताह तक परिणाम जारी करने की तैयारी थी लेकिन सम्मिलित राज्य अभियंत्रण परीक्षा 2013 के परिणाम को लेकर हाईकोर्ट में दाखिल हुई अवमानना याचिका तथा आरओ-एआरओ 2017 मुख्य परीक्षा की तैयारी के कारण पीसीएस 2016 का अंतिम परिणाम तैयार करने का काम रोक दिया गया था। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...