PCS मणि मंजरी राय आत्महत्या मामले में नया खुलासा, ड्राइवर गिरफ्तार

तहसीलदार से था मणि मंजरी का प्रेम-प्रसंग.

0 928

बलिया जिले के नगर पंचायत मनियर की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय के आत्महत्या के मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है।

यह भी पढ़ें-कोरोना को लेकर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, अब इतने दिन रहेगा लॉकडाउन

Related News
1 of 866

गिरफ्तार ड्राइवर चंदन का खुलासा-

बैरिया तहसीलदार रजत सिंह से था मणि मंजरी का प्रेम-प्रसंग। दोनों लोग फोन पर लंबी बात करते थे। मैंने उनको कई बार होटल में छोड़ा था।

चंदन ने यह भी कहा कि ‘आत्महत्या से पहले भी लंबी बात हुई थी’। आत्महत्या के बाद सबसे पहले मौके पर पहुंचे थे रजत। फोन पर हमेशा शादी की बात करते थे। रजत सिंह पूर्व में ईओ थे, अभी तहसीलदार हैं, एफआईआर में रजत सिंह का नाम नहीं। मंडलायुक्त ने निष्पक्ष जांच का दावा किया। पुलिस ने ड्राइवर चंदन को गिरफ्तार किया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...