PBKS vs KKR IPL 2025: सबसे कम स्कोर डिफेंड कर पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास

20

PBKS vs KKR IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 31वें मैच में मंगलवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। मुल्लांपुर के मैदान पर पंजाब ने 16 रनों से इतिहासिक जीत दर्ज की। पंजाब ने 111 रनों का बचाव कर इतिहास रच दिया। PBKS आईपीएल में सबसे कम स्कोर का बचाव करने वाली टीम बन गई है। पंजाब की ओर से स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चार और मार्को जेनसन ने तीन विकेट लिए। जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिला।

युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लिए

लक्ष्य का पीछा करने उतरी KKR की शुरुआत खराब रही। दूसरे ओवर तक सुनील नरेन (5) और क्विंटन डी कॉक (2) पवेलियन लौट गए। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी (37) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (17) ने तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की। ऐसा लग रहा था कि केकेआर आसानी से लक्ष्य तक पहुंच जाएगी लेकिन चहल ने रहाणे और अंगकृष को आउट कर केकेआर को कुछ ही समय में बैकफुट पर ला दिया।

आंद्रे रसेल (11 गेंदों पर 17) ने चहल द्वारा फेंके गए 13वें ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाकर केकेआर की उम्मीदों को जिंदा रखा। जब केकेआर को 17 रनों की जरूरत थी, तब अर्शदीप ने 15वें ओवर में वैभव अरोड़ा (0) को आउट कर पंजाब को जीत के करीब पहुंचा दिया। इसके बाद यानसन ने 16वें ओवर की पहली गेंद पर रसेल को बोल्ड कर पंजाब की जीत पक्की कर दी। मौजूदा सीजन में पंजाब की यह चौथी जीत है।

पंजाब ने रचा इतिहास

इस तरह पंजाब ने आईपीएल में सबसे कम स्कोर का बचाव करने की बड़ी उपलब्धि हासिल की। ​​इससे पहले आईपीएल में सबसे कम स्कोर का बचाव करने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम था। सीएसके ने आईपीएल 2009 में 116/9 रन का स्कोर डिफेंड किया था। अब पंजाब ने सीएसके का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Related News
1 of 338

पंजाब ने 112 रन का टारगेट दिया था

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पीबीकेएस की टीम 15.3 ओवर में 111 रन पर ऑलआउट हो गई। पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा रन ओपनर प्रभसिमरन सिंह (30) ने बनाए। पंजाब ने तेज शुरुआत की, लेकिन चौथे ओवर के बाद टीम लड़खड़ा गई। हर्षित राणा ने इस ओवर में प्रियांश आर्य (22) और कप्तान श्रेयस अय्यर (0) के विकेट चटकाए।

जोश इंग्लिस (2) और नेहाल वढेरा (10) अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। पंजाब ने 76 रन जोड़कर 6 विकेट गंवा दिए। हालांकि, आठवें नंबर पर आए शशांक सिंह ने 18 रन बनाकर पंजाब को 100 के पार पहुंचाया। हर्षित ने अपने तीन ओवर के स्पेल में 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने दो-दो विकेट लिए जबकि वैभव अरोड़ा और एनरिक नॉर्खिया ने एक-एक विकेट लिया।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments