…जब चेकिंग के दौरान पुलिस के सामने बेखौफ हुए दबंग, किया ये…

0 58

प्रतापगढ़–पट्टी नगर में खबर कवर करने गए एक पत्रकार के साथ कुछ दबंगो ने गाली गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गए।

यह भी पढ़ें-बाल संरक्षण गृह में फूटा कोरोना बम, 5 गर्भवतियों समेत 57 संक्रमित

मौजूद लोगों के हस्तक्षेप करने और पुलिसकर्मियों के बीच बचाव से मामले को किसी तरह से शांत कराया गया। मामले में पत्रकार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

Related News
1 of 835

पट्टी नगर स्थित रायपुर रोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का कार्यालय से एक पत्रकार रविवार को 11:25 बजे खबर कवर करने विवाह मंडप के सामने रुके जहां पर पट्टी कोतवाल हमराहीयो के साथ गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। तभी वहां पहले से मौजूद रायपुर रोड निवासी एक आरोपी व कोठियार गली निवासी दो आरोपी जो सगे भाई है। उक्त आरोपियों ने पत्रकार से फोटो खींचने की जिद करने लगे जब उन्होंने इस बात के लिए मना किया तो अनाप-शनाप आरोप लगाकर गाली गलौज और मारपीट करने पर उतारू हो गए।

पत्रकार ने बताया कि दबंग पुलिस से भी उलझ कर झगड़ा करने लगें। ऐसा करने से रोका गया तो हमलावर मारने दौड़े लेकिन मौजूद लोगों और पट्टी पुलिस के बीच बचाव से पत्रकार पिटने से बच गया। उसके बाद हमलावर भद्दी – भद्दी गालियां देते हुए और जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। पीड़ित पत्रकार ने इस संबंध में पट्टी पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।

क्या कहती है पट्टी पुलिस-

उक्त प्रकरण में पट्टी पुलिस से जब पूछा गया तो पट्टी कोतवाल नरेंद्र सिंह ने बताया कि पत्रकार से कुछ लोगो ने अभद्रता किया है। तीन नामजद मनोज उमरवैश्य, गुलाब चंद उमरवैश्य, महेश उमरवैश्य उर्फ (पप्पू )व पांच अज्ञात के खिलाफ वभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...