शराब पीकर ड्यूटी करने पहुंचे सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, भेजा गया जेल…

पटना के परसा बाजार थाने में तैनात थे सब इंस्पेक्ट्रर उमेश मिश्रा, एसपी ने किया सस्पेंड...

0 97

सब इंस्पेक्टर की करतूत ने एक बार फिर पुलिस महकमे को शर्मसार कर दिया. दरअसल पटना के परसा बाजार थाने में तैनात सब इंस्पेक्ट्रर उमेश मिश्रा को शराब के नशे में धुत होने के कारण गिरफ्तार कर लिया गया हैं.

ये भी पढ़ें…10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ गया दारोगा, बनियान व तौलिया में ही उठा ले गई एंटी करप्शन की टीम…

उनके खिलाफ परसा बाजार थाने में ही प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया है. सब इंस्पेक्टर शराब पीकर ड्यूटी करने पहुंचे थे. वे काफी नशे में थे और उनसे शराब की बदबू आ रही थी.

डीएसपी ने शक होने पर करवाई जांच

वहां तैनात प्रशिक्षु डीएसपी प्रिया ज्योति को शक हुआ और उन्होंने जांच की तो शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद उन्होंने सब इंस्पेक्टर की क्लास लगायी और मामले की जानकारी एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा को दी. एसएसपी के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया गया.

Related News
1 of 1,063

शराब पीकर ड्यूटी करने पहुंचे सब इंस्पेक्टर

इस सब इंस्पेक्टर ने माफी मांगी, लेकिन फिर भी आवश्यक कानूनी प्रक्रिया करते हुए जेल भेज दिया गया. यही नहीं सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड भी कर उनके ऊपर विभागीय जांच भी शुरू कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि उन्हें बर्खास्त भी किया जा सकता है.

सदर एएसपी संदीप सिंह ने सब इंस्पेक्टर के शराब पीने की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें जेल भेज दिया गया है. गौरतलब है कि बिहार में शराब बंदी के बावजूद प्रदेश में जमकर शराब की तस्करी हो रही है.

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ गया दारोगा, बनियान व तौलिया में ही उठा ले गई एंटी करप्शन की टीम…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...