चर्चित सेक्स कांड: फरार विधायक अरुण यादव की 10 एकड़ जमीन होगी जब्त

संदेश विधायक अरुण यादव की 15 एकड़ जमीन चिह्नित...

0 803

बिहार के भोजपुर व पटना के चर्चित सेक्स (रेप) कांड में फरार चल रहे विधायक अरुण यादव पर पुलिस प्रशासन ने अब पूरी तरह शिकंजा कस लिया है। प्रशासन ने विधायक की करीब 12 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति (जमीन व मकान) जब्त करने में जुटी है।

ये भी पढ़ें..बिहार के बाद अब इस राज्य ने घोषित किए 10वीं के रिजल्ट

वहीं भोजपुर के अगिआंव अंचल की करीब साढ़े पांच एकड़ जमीन पर कब्जा करने के बाद प्रशासन की नजर विधायक की आरा व पटना की जमीन पर टिक गयी है। इसके साथ ही कुछ दिन बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर अरुण यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

विधायक की 15 एकड़ जमीन चिह्नित

भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश पर फरार संदेश विधायक अरुण यादव की अचल संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके लिए विधायक की करीब 15 एकड़ जमीन चिह्नित की गयी है। इसमें सोमवार को अगिआंव अंचल के विभिन्न मौजा में 19 प्लॉट की 5 एकड़ 66 डिसमिल जमीन पर बोर्ड लगा दिया गया है।

Related News
1 of 1,078

अब आरा व पटना की करीब दस एकड़ जमीन पर कब्जा करने की तैयारी चल यही है। दोनों जगहों पर स्थित विधायक की जमीन को चिह्नित कर लिया गया है। इसमें पटना के पाटलिपुत्र में खरीदी गयी सवा 3 कट्ठा जमीन भी शामिल है। इस जमीन की कीमत करीब तीन करोड़ 71 लाख 50 हजार आंकी गई है। जल्द ही उस जमीन पर भी कब्जा कर लिया जायेगा।

ये है पूरा मामला…

उल्लेखनीय है कि 19 जुलाई, 2019 को नगर थाने में सेक्स कांड को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। इस चर्चित रेप कांड में नाम आने व कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के करीब नौ माह बाद भी संदेश के विधायक अरुण यादव फरार चल रहे हैं। भोजपुर व पटना पुलिस की तमाम छापेमारी के बाद वे पकड़ में नहीं आ सके हैं। इसे देखते हुए उनकी चल व अचल संपत्ति कुर्क कर ली गयी।

ये भी पढ़ें..यूपीः अब अंत्येष्टि के लिए सरकार देगी 5000 रुपए

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...