गरमाया मेडिकल ऑफिसर पर तमंचा तानने का मामला,हड़ताल पर डॉक्टर,मरीज परेशान
फर्रुखाबाद– फ़र्रुखाबाद में चिकित्सक के ऊपर तमंचा तान देने के बाद हड़ताल पर गये । हड़ताल के दौरान आये मरीजों को काफी समस्या का सामान करना पड़ा रहा है ।
आपको बताते चले हिया अस्पताल की इमरजेंसी में मेडिकल स्टोर संचालक के बेटे ने इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी पर तमंचा तान दिया। इसके बाद उसने साथियों के साथ जमकर हंगामा किया और डॉक्टर से गालीगलौज भी की। घटना के विरोध में डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवा बंद कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस युवक को गिरफ्तार करने के लिए छापा मारा, लेकिन वह हाथ नहीं आ सका।
प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष डॉ० बीके दुबे ने जिला प्रशासन के सामने सात सूत्रीय मांगे रखी। जिसमे महिला व पुरुष अस्पताल में पुलिस कर्मियों की तैनाती, रात्रि में नियमति गस्त,अस्पताल के आस-पास अवैध अतिक्रमण को समाप्त करना जंहा शराब व जुआ का अड्डा, महिला अस्पताल के पुराने लेबर रूम के पीछे रात्रि में संदिग्ध व्यक्तियों का आवागमन यंहा गस्त की व्यवस्था, चिकित्सालय में पुलिस चौकी, लोहिया अस्पताल में रात्रि के समय फब्बारे के आस-पास अराजक तत्व द्वारा शराब पीने पर रोंक लगाई जाये।
मेडिकल ऑफिसर पर ताना तमंचा,डॉक्टरों ने कहा आरोपी के पकड़े जाने पर शुरू होगा काम
इन मांगो को लेकर जिला प्रशासन से मांग की गयी। इन मांगो को लेकर इमरजेंसी सेवा रात में ही बाधित कर दी गयी थी। सुबह आठ बजे से ओपीडी को भी बंद कर दिया गया था। दोपहर बाद एसडीएम सदर अजीत सिंह व सीओ सिटी की मौजूदगी में मांगों पर सहमति बनी और हड़ताल समाप्त हुई।
(रिपोर्ट -दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद )