दम तोड़ती सरकारी एम्बुलेंस, मां को ठेली पर लादकर पहुंचा अस्पताल
फर्रुखाबाद–जिले में जब एक मरीज को एक एम्बुलेंस के घंटो इंताजर करने के बाद भी सरकारी सुविधा नसीब नहीं हुई तो थक-हारकर एक बेटे ने अपनी माँ को ठेली पर लादकर फर्रुखाबाद के राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया।
मामला फर्रुखाबाद सदर विधायक के मोहल्ले सेनापत स्ट्रीट का है, जहां रहने वाले इस व्यक्ति की माँ मधुमेह जैसे अन्य बीमारियों से पीड़ित है। आज दिन के समय इस व्यक्ति की माँ की हालत अचानक बिगड़ गयी जिसके बाद इस व्यक्ति ने सरकारी सुविधा का सहारा लेना चाहा, लेकिन सरकारी सुविधा शायद उसके नसीब में नहीं थी। सबसे पहले इस व्यक्ति ने 102 नंबर पर फ़ोन डायल किया जहा से उसको 108 नंबर में कॉल ट्रांसफर करने की बात कही गई। वहां से 108 नंबर पर काल ट्रांसफर होने के बाद कई मिनट तक टरकाया गया। जिसके बाद युवक ने फ़ोन को काटकर दुबारा मिलाया लेकिन सरकारी ऑफिस में बैठे लोग इस आम आदमी का दर्द नहीं समझ सके और फ़ोन पर एम्बुलेंस भेजने की बात करते रहे।
एक घंटे के इंतज़ार के बाद युवक का सब्र का बाँध टूट गया और उसने अपनी माँ को ठेली पर लादकर घर से लगभग 5 किलोमीटर दूर फर्रुखाबाद के सरकारी अस्पताल राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)