अब पतंजलि की ऑनलाइन दुकान से भी मिलेंगे स्वदेशी प्रोडक्ट !

0 24

नई दिल्ली– पतंजलि प्रॉडक्ट्स के लिए लोग अभी तक पतंजलि स्टोर को सड़कों पर ही ढूँढा करते थे लेकिन अब उन्हें घर बैठे ही स्वदेशी उत्पाद एक क्लिक पर ही उपलब्ध हो जायेंगे। पतंजलि प्रॉडक्ट्स अब सभी बड़े ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होंगे। अब लोग ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, ग्रोफर्स और बिगबास्केट समेत अन्य बड़े ऑनलाइन पोर्टल से पतंजलि के सारे उत्पाद ऑर्डर कर सकते हैं।

Related News
1 of 1,065

इन कंपनियों के अलावा पतंजलि शॉपक्लूज एवं नेटमेड्स के मंचों से भी अपने उत्पाद बेचेगी। आज आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन ई-कॉमर्स कंपनियों से हुई डील की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में रामदेव और पतंजलि के एमडी और सीईओ आचार्य बालकृष्ण के अलावा साझेदार ई-कॉमर्स कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। इस मौके पर एचडीएफसी की ओर से स्मिता भगत ने बताया कि ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स से पतंजलि प्रॉडक्ट्स खरदीनेवालों को 5 गुना रिवॉर्ड पॉइंट्स के साथ-साथ कैशबैक दिया जाएगा। ऑनलाइन सेल के लिए पतंजलि ने अपनी वेबसाइट www.patanjaliayurved.net भी शुरू की है। 

बाबा रामदेव ने कहा, ‘वह पतंजलि की मुंबई (शेयर मार्केट) में लिस्टिंग नहीं करवाएंगे, बल्कि इसे लोगों के दिलों में लिस्ट करेंगे।’ उन्होंने कहा कि ऑनलाइन माध्यम से सालाना 1 से 2 हजार करोड़ रुपये के पतंजलि उत्पाद बेचने का लक्ष्य रखा गया है। अपनी प्रॉडक्शन कपैसिटी के बारे में रामदेव ने बताया कि यह फिलहाल 30,000 करोड़ रुपये है जिसे इसी साल तक बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपये करना है। रामदेव ने कहा कि अगले दो सालों में 1 लाख करोड़ रुपये की प्रॉडक्शन कपैसिटी बनाने की योजना है। रामदेव ने कहा, ‘इतनी बड़ी प्रॉडक्शन कपैसिटी के बारे में कोई एफएमसीजी कंपनी सोच भी नहीं सकती।’ उन्होंने बताया कि 11,000 से ज्यादा ब्रैंड्स पर रिसर्च करनेवाली एक एजेंसी ने पिछले दिनों पतंजलि को नंबर वन का दर्जा दिया। योगगुरु ने कहा, ‘यह हमारे लिए गौरव की बात है।’ बता दें यूपी के हरिद्वार और नोएडा,असम के तेजपुर, महाराष्ट्र के नागपुर आदि जगहों पर पतंजलि की यूनिट लगाने पर काम हो रहा है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...