बाबा रामदेव पर मेहरबान योगी सरकार, करोड़ों के पतंजलि फूड पार्क के लिए सब्सिडी का ऐलान
न्यूज डेस्क– उत्तर प्रदेश की योगी सरकार योगगुरु बाबा रामदेव के स्वामित्व वाली पतंजलि पर काफी मेहरबान नज़र आ रही है। सरकार ने ग्रेटर नोएडा में पतंजलि की 6,000 करोड़ रुपये की फूड पार्क परियोजना के लिए सब्सिडी की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक के बाद पतंजलि समूह को भूमि सब्सिडी देने की घोषणा की गई। राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान में इस बात की जानकारी दी गई। बयान में कहा गया कि प्रस्तावित फूड पार्क निवेश लाएगा, रोजगार के अवसर पैदा करेगा और राज्य में किसानों की मदद भी करेगा।
पतंजलि को यमुना एक्सप्रेसवे के साथ एक मेगा फूड प्रोजेक्ट पार्क स्थापित करने के लिए 6,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव है। राज्य सरकार ने पहले पतंजलि आयुर्वेद को सब्सिडी दी थी और आवंटित की गई 455 एकड़ जमीन में से 9 एकड़ को फूड पार्क स्थापित करने के लिए अपनी सहायक कंपनी को हस्तांतरित कर दिया था।