आप इस सदन के लायक नहीं… जगदीप धनखड़ के अपमान पर भड़के किरेन रिजिजू

125

Parliament Winter Session: विपक्ष ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar ) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है। इस बीच बुधवार को एक बार फिर हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई और थोड़ी ही देर में हंगामा इतना बढ़ गया कि राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

Jagdeep Dhankhar के अपमान पर भड़के किरेन रिजिजू

गौरतलब है कि पिछले तीन कार्य दिवसों से राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जबरदस्त गतिरोध बना हुआ है। इस गतिरोध के कारण सदन की कार्यवाही नहीं चल पा रही है। बुधवार को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju)ने सदन में हंगामे के बीच कहा कि भारतीय लोकतंत्र में 72 साल बाद एक किसान का बेटा उपराष्ट्रपति के पद पर पहुंचा है, इस देश की सेवा करने का काम किया है। पूरा देश देख रहा है कि किस तरह से उपराष्ट्रपति ने राज्यसभा के सभापति के तौर पर इस सदन की गरिमा को बनाए रखा है।

Kiren Rijiju बोले- आप सदन के लायक नही

रिजिजू ने कहा कि आप लोग बाहर जाकर विभिन्न कार्यक्रमों में उपराष्ट्रपति का नाम लेकर निरर्थक आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने विपक्षी सांसदों से कहा कि अगर आप चेयरमैन को सम्मान नहीं दे सकते तो आप इस सदन के सदस्य होने के लायक नहीं हैं। किरेन रिजिजू ने कहा कि मंत्री के तौर पर हमने इस देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली है। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि अगर आप उपराष्ट्रपति पद की गरिमा पर हमला करेंगे तो हम उसका बचाव जरूर करेंगे।

सोरोस और सोनिया के संबंधों को लेकर कही ये बात

Related News
1 of 1,627

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस के बीच संबंधों को लेकर जो बातें सामने आ रही हैं, वह हमने नहीं कही, यह बात अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट में कही गई है। उन्होंने कहा कि जो जॉर्ज सोरोस कहते हैं, वही बात आप लोग भारत में भी कहते हैं। उन्होंने कहा कि आप भारत विरोधियों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि आप चेयरमैन के खिलाफ नोटिस देते हैं, ऐसा चेयरमैन मिलना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि चेयरमैन ने हमेशा किसानों और गरीबों की बात की है।

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar ) चेयरमैन के तौर पर इस कुर्सी पर बैठे हैं, हमें इस बात पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हम चेयरमैन के खिलाफ इस तरह की नोटिस कार्रवाई को कभी सफल नहीं होने देंगे। किरण रिजिजू के बाद पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस के राज्यसभा सांसद एचडी देवगौड़ा ने भी राज्यसभा के सभापति के खिलाफ विपक्ष द्वारा दिए गए अविश्वास प्रस्ताव का विरोध किया।

इसके जवाब में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि विपक्ष के लोग संविधान का सम्मान करते हैं। उन्होंने भाजपा और सत्ताधारी दल पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग अंबेडकर के संविधान को बदलना चाहते हैं। उन्होंने सत्ताधारी दल पर संविधान के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...