Paris Olympics में भारत को मिला तीसरा पदक, स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग में दिलाया कांस्य

116

Swapnil Kusale Bronze Medal, Paris Olympics, पेरिस: पेरिस ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं। इस बीच भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने गुरुवार को पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। कुसाले पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3पी स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज भी बन गए।

कुसाले ने इस प्रतियोगिता के फाइनल में कुल 451.4 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल करके भारत के लिए कांस्य पदक जीता। इस प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल चीन के लियू युकुन और सिल्वर मेडल कुलिश सेरही (यूक्रेन) ने जीता। निशानेबाजी में यह भारत का तीसरा पदक।

Swapnil Kusale ने भारत को दिया ऐतिहासिक पदक

इससे पहले क्वालीफिकेशन राउंड में भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने पुरुषों की 50 मीटर 3पी क्वालीफिकेशन राउंड में सातवें स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। कोल्हापुर के रहने वाले 28 साल स्वप्निल कुसाले ने क्वालिफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन किया और 60 शॉट्स में 590 अंक बनाए, जिसमें 38 इनर 10 शामिल थे। उन्होंने नीलिंग पोजिशन में 99 के स्कोर से शुरुआत की, उसके बाद प्रोन पोजिशन में 98 और 99 स्कोर किए। उन्होंने स्टैंडिंग पोजिशन में 98 और 97 स्कोर किए, जिससे फाइनल में उनकी जगह पक्की हो गई।

Related News
1 of 265

भारत के लिए पदक जीने वाले पहले खिलाड़ी

इससे पहले मल्टी-स्पोर्ट इवेंट में भारत की निशानेबाज मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर देश का खाता खोला। उन्होंने 2004 में सुमा शिरुर के बाद ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में निशानेबाजी के फाइनल में पहुंचने वाली 20 वर्षों में पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच दिया। मनु और सरबजोत सिंह की भारतीय निशानेबाजी जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के कांस्य पदक के प्ले-ऑफ मैच में दक्षिण कोरिया के ली वोनहो और ओह ये जिन को 16-10 से हराया।

ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...