मां-बाप की एड्स से हुई मौत अब बच्चों में है ये बीमारी, विधायक बना मसीहा

0 29

बस्ती– जिले में  दो  मासूम जो कि एड्स से पीड़ित है दोनों बच्चे अनाथ है दवा के खर्चे के लिए भटकते हुए विधायक संजय प्रताप  जायसवाल के घर पहुंचे। संजय जयसवाल ने तत्काल दवा कराने का बीड़ा उठाया। विधायक ने कहा कि दोनों अनाथ  बच्चो की बीमारी में जितनी दवा लगेगी वह हम पूरा करेंगे। 

Related News
1 of 1,456

हम आपको ले चल रहे है बस्ती जिले के भानपुर तहसील के परसा लंगड़ा गांव में जहां 8 साल का विकास  और 5 साल का राजू एड्स से पीड़ित हैं इनके परिवार में  कोइ जिंदा नहीं है  मां-बाप इसके पहले ही मर चुके हैं यह विशाल 30 किलोमीटर से चलकर रुधौली विधान सभा के बीजेपी  विधायक  संजय प्रताप जायसवाल के घर पर पहुंचा और कहने लगा की विधायक जी मेरा और मेरे भाई का इलाज करवा दीजिए हम दोनों भाइयो को एड्स हुआ है, विधायक इस बालक की बात सुनकर  द्रवित हो गए और उन्होंने तत्काल  मुख्यमंत्री को पत्र लिखा और कहा इन दोनों बालको का जो भी इलाज में खर्चा लगेगा मैं अपने फंड से दूंगा।

और जो भी जरूरतें होंगे चाहे आर्थिक सहायता चाहे दवा  की हम सारी मदद करेंगे और इस बालक की जान बचाने का पूरा प्रयास करेंगे।  पीड़ित विशाल  8 साल का लड़का है उसने बताया कि मेरे मां-बाप भी इसी बीमारी से पीड़ित थे जिसके चलते उनकी मौत हो गई। और अब हम दोनों भाई  इस बीमारी को झेल रहे हैं हमारे घर में कोई नहीं है मैं और मेरा भाई मामा के यहां  रहता है,  वहीं रुदौली विधायक संजय जायसवाल ने कहा की इनके परिवार में कोई नही है इस वजह से बच्चो के इलाज की सारी जिम्मेदारी मै लेता हूं इलाज के दौरान जितना भी खर्च होगा मैं अपने पास से दूंगा।

(रिपोर्ट- अमृत लाल, बस्ती)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...