CBSE 12वीं का अकाउंट्स का पेपर लीक,जांच के आदेश

0 11

न्यूज डेस्क — गुरुवार कोे सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा का अकाउंट्स का पेपर लीक होने से हड़कंप मच गया है. सूत्रों के मुताबिक, बोर्ड पेपर लीक होने के मामले की जांच शुरू कर दी गई है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस संबंध में शिक्षा विभाग से बात की.

Related News
1 of 296

बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह से ही व्हॉट्सएप पर अकाउंट्स के पेपर की कॉपी शेयर की जा रही थी, जिसकी सूचना अधिकारियों तक पहुंची.डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें 12वीं के अकाउंट्स के पेपर लीक होने की सूचना मिली थी. इस बारे में शिक्षा विभाग से बात हुई है. उन्होंने आगे कहा कि सीबीएसई में मामले से संबंधित शिकायत कर दी गई है और उन्हें जांच करने के लिए कहा गया है. मनीष सिसोदिया ने कहा कि मामले में तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए ताकि सीबीएसई की लापरवाही के कारण स्टूडेंट्स को परेशान न अकाउंट्स का सेट-2 का पेपर लीक हुआ है.

बता दें कि बुधवार शाम से ही ये सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा था. जानकारी मिलने पर सीबीएसई ने सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे पेपर की प्रति का जब उनके पास मौजूद प्रश्नपत्र से मिलान किया तो सभी सवाल समान पाए गए. जानकारी मिली है कि दिल्ली के रोहिणी से इस पेपर को लीक करना शुरू किया गया था. सीबीआई की ओर से एक विशेष टीम पेपर लीक की जांच कर रही है.

वहीं सीबीएसई का मानना है कि पेपर लीक करना किसी स्टूडेंट का काम नहीं हो सकता. माना जा रहा है कि किसी अंदर के ही कर्मचारी ने एग्जाम पेपर को लीक करने में मदद की है. आपको बता दें की सीबीएसई 12वीं की परीक्षा पांच मार्च से शुरू हुई थी. अकाउंट्स का पेपर 15 मार्च को होना था, लेकिन इससे पहले ही पेपर लीक हो गया.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...