मोटापा कम करना है तो रोज खाएं पपीता

तोंद को घटाने में ऐसे कारगर है पपीता

0 79

हेल्थ डेस्क– मौसम कोई भी हो, स्वास्थ्य को लेकर सहज रहना जरूरी होता है। पपीता इस काम में हमारा काफी सहयोग कर सकता है। यह ऊपरी ही नहीं, अंदरूनी तौर पर भी हमारी सेहत के लिए फायदेमंद साबित होता है।

अगर आपको कब्ज है तो रोज पपीता खाएं इससे पेट साफ होगा। अमेरिका के कृषि विभाग का डाटा बताता है कि 100 ग्राम पपीते में 43 ग्राम कैलोरी होती है। पपीता खाने से शरीर में पानी की कमी भी नहीं होती है। जो लोग अपने मोटापे को कम करना चाहते हैं वह प्रतिदिन डाइट में पपीते का सेवन कर सकते हैं। पपीते में कैल्शियम, पौटेशियम और मैग्नेशियम की मात्रा भी होती है। 100 ग्राम पपीते में 20 ग्राम कैल्शियम एवं 21 ग्राम मैग्नेशियम होता है।

Related News
1 of 45

लंच के लिए आप साबुत अनाज या उबली हुई सब्जियों का चुनाव कर सकते हैं। इसके साथ आप एक गिलास पपीते का जूस पी सकते हैं। आप चाहें तो पपीते को काटकर स्मूदी भी बना सकते हैं।

पपीता का इस्तेमाल सौंदर्य प्रसाधन के लिए भी किया जाता है। इसका फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाया जाता है। इससे त्वचा निखरती है और कोमलता बरकरार रहती है। पपीते में विटामिन ए, सी और के की मात्रा होती है जो संक्रमण से बचाती है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...