कानपुर: अब पनकी स्टेशन का नाम हुआ ‘पनकी धाम’ !

0 15

कानपुर–कानपुर में रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने पनकी स्टेशन के करीब पनकी मंदिर पहुंचकर डिजिटल तरीके से स्टेशन के बदले हुए नाम पनकीधाम का लोकार्पण किया।

इसके अतिरिक्त पनकी स्टेशन में यात्री सुविधाओं में सुधार ,यार्ड अपग्रेडेशन और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का भी लोकार्पण किया गया।इस दौरान रेल राज्यमंत्री ने भाऊपुर लाइन पर यात्री ट्रेन परिचालन का भी शुभारम्भ किया गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ,सांसद देवेंद्र सिंह भोले समेत कई विधायक और हजारो कार्यकर्ता मौजूद रहे।काबिले गौर है कि पिछले कुछ समय से पनकी स्टेशन का नाम बदल कर पनकी धाम किये जाने की कवायद चल रही थी। केंद्र सरकार से इसके लिए सांसद देवेंद्र सिंह भोले सिफारिश कर रहे थे ।

Related News
1 of 1,456

आप को बतां दे कि आज जब केंद्रीय राज्यमंत्री मनोज सिन्हा कानपुर पहुँचे तो क्षेत्रीय जनता में उत्साह से लबरेज नजर आई। मनोज सिन्हा ने बताया कि आज से श्रम शक्ति समेत कई ट्रेनों का ठहराव पनकी धाम स्टेशन में होगा।उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि बीते साढ़े चार सालों में रेलवे में तमाम कार्य हुए हैं जो बीती सरकार में नही हुए थे। भारतीय रेलवे में अब तक निवेश की कमी रही थी लेकिन मोदी सरकार ने रेलवे में साढ़े सात हजार करोड़ का निवेश किया गया है।कुम्भ के दौरान रेलवे ने अच्छा कार्य किया।रेल मंत्रालय के पास पैसे की कमी नही है बस यूपी गवर्मेंट अंडर पास के प्रारूप भेजे और आधा पैसा खर्च करे ,सभी अंडरपास बन जायेंगे।

मीडिया से रूबरू होते  हुए मनोज सिन्हा ने बताया कि अब ट्रैन 18 का ट्रायल हो चुका है अब 2022 ने ट्रैक पर उतार दिया जाएगा,जिससे क्षेत्र की जनता को सहूलियत होगी। पनकीधाम स्टेशन पर और कई गाड़ियों का स्टापेज देने की तैयारी हो रही है जल्द ही इसको भी लागू किया जाएगा।

(रिपोर्ट- दुर्गेश मिश्रा, कानपुर ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...