कोरोना के नए वैरिएंट की दहशत को देखते हुए सीएम योगी ने जारी की गाइडलाइंस, अधिकारीयों को दिए निर्देश

कोरोना के नए वैरिएंट से दुनिया में सब लोग दहशत में आ गये हैं।

0 140

कोरोना के नए वैरिएंट से दुनिया में सब लोग दहशत में आ गये हैं। इस खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही सतर्क हो गये हैं। उन्होंने वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए अधिकारीयों को निर्देश जारी किये हैं। बता दें कि यूपी में अब तक 4 करोड़ 95 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है।

घर-घर जाकर लोगों को दें वैक्सीनेशन : सीएम योगी

सीएम योगी ने नए वैरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए कोविड-19 के टीकाकरण को पूरा करने का तेज़ प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा दिव्यांग, अक्षम, निराश्रित और बुजुर्गों से संपर्क कर उनका टीकाकरण कराया  जाए। सीएम योगी ने कहा कि घर घर जाकर सर्वे किया जाए और पहले डोज लेने वाले लोगों की लिस्ट तैयार की जाए।

सावधानी बरतने के दिए निर्देश: योगी

Related News
1 of 852
  • दूसरे देशों और प्रदेशों से उत्तर प्रदेश आ रहे सभी लोगों की जांच जरूर की जाए।
  • केंद्र सरकार के द्वारा जारी किये गये निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए।
  • एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, जरूरत से ज्यादा सावधानी बरती जाए।
  • बिना जांच के किसी को भी बाहर न आने दिया जाए।
  • यूपी के बड़े अस्तालों, लखनऊ के केजीएमयू, पीजीआई, गोरखपुर, झांसी, मेरठ में जीनोम सीक्वेंसिंग की जल्द से जल्द व्यवस्था की जाए।
  • प्रदेश में नगर विकास और ग्राम्य विकास विभाग स्वच्छता और सेनिटाइजेशन ज्यादा से ज्यादा मात्रा में की जाए।
  • उत्तर प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट की तैयारी जोरो पर है।

 

ये भी पढ़ें..प्‍यार की सजा: पापी पिता ने बेटी से पहले पूछा- शादी क्यों की? फिर किया रेप और मार डाला

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...