पांड्या के हेलीकॉप्टर ने रोकी चेन्नई की उड़ान,मुंबई की रिकॉर्ड 100वीं जीत
स्पोर्ट्स डेस्क — हार्दिक पांड्या के हरफनमौला खेल और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की बदौलत मुंबई इंडियंस ने बुधवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को 37 रन से करारी शिकस्त
देकर मौजूदा चैंपियन के आईपीएल में पिछले साल से चले आ रहे 6 मैचों के विजय अभियान पर रोक लगाई।इसी के साथ मुंबई आईपीएल में 100वीं जीत हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है।
दरअसल चेन्नई के सामने 171 रन का लक्ष्य था लेकिन शीर्ष क्रम लड़खड़ाने से वह आखिर तक नहीं उबर पाया और केदार जाधव (54 गेंदों पर 58 रन) के प्रयासों के बावजूद आठ विकेट पर 133 रन तक ही पहुंच पाया। वहीं मुंबई की ओर हार्दिक,लसिथ मलिंगा ने तीन-तीन विकेट लिए जबकि जैसन बेहरनडोर्फ ने 22 रन देकर दो विकेट लिए।
इससे पहले मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन अंतिम पांच ओवर में 77 रन जुटाने से वह पांच विकेट पर 170 रन के चुनौतीपूर्ण स्कोर पर पहुंच गया। सूर्यकुमार (43 गेंदों पर 59 रन) और क्रुणाल पांड्या (32 गेंदों पर 42 रन) ने चौथे विकेट के लिए 62 रन जोड़कर स्थिति संभाली। हार्दिक (8 गेंदों पर नाबाद 25) और किरोन पोलार्ड (7 गेंदों पर नाबाद 17) ने आखिरी 12 गेंदों पर 42 रन की अटूट भागीदारी की।इस दौरान पांड्या से हेलीकॉप्टर शाट्स को धोनी भी देखते रहे है।