महिलाओं पर आपत्तिजनक कमेंट कर फंसे पंड्या-राहुल,लग सकता है 2 मैच का बैन

0 13

स्पोर्ट्स डेस्क — टीवी का चर्तित शो कॉफी विद करण में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने वाले टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

CoA प्रमुख विनोद राय ने दोनों खिलाड़ियों पर इस प्रकरण के लिए दो वनडे मैचों का प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की है।इसके अलावा साथी सीओए मेंबर डियाना इडुल्जी ने ये मामला बीसीसीआई की लीगल सेल को भेजा है।

Related News
1 of 267

बता दें कि पंड्या के महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कॉमेंट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हुई थी और इसके बाद उन्होंने बुधवार को टि्वटर पर माफी भी मांगी थी। बीसीसीआई ने भी दोनों खिलाड़ियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। दोनों खिलाड़ियों को जवाब देने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था। ‘कॉफी विद करण’ टीवी शो पर पंड्या की टिप्पणियों की काफी आलोचनाएं हुई जिन्हें ‘सेक्सिस्ट’ करार दिया गया। 

दोनों खिलाड़ियों ने अपने जवाब में बोर्ड और प्रशासनिक समिति (CoA) से माफी मांगी थी। खिलाड़ियों के जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए विनोद राय ने कहा, ‘मैं हार्दिक के स्पष्टीकरण से सहमत नहीं हूं और मैंने दोनों खिलाड़ियों पर दो मैचों के प्रतिबंध की सिफारिश की है।

हालांकि जब डायना इस मामले पर अपनी हरी झंडी देंगी, तभी इस पर अंतिम निर्णय हो सकेगा।’ टीम इंडिया को शनिवार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी हैं। दोनों खिलाड़ी इस सीरीज के लिए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...