राजधानी दिल्ली पर मुंबई का ‘कब्जा’, पांड्या ब्रदर्स ने जमकर उड़ाया हेलीकॉप्टर
स्पोर्ट्स डेस्क — दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर गुरुवार को खेले गए दिलचस्प मुकाबले में देश की राजधानी पर कब्जा कर लिया और दिल्ली को मुंबई ने 40 रनों से हरा दिया।इस दौरान पांड्या ब्रदर्स ने जमकर हेलीकॉटर शॉट्स खेले।
बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 168 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में दिल्ली की टीम 9 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी। स्लॉग ओवरों में मुंबई के पांड्या बंधुओं का राज रहा। जहां क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 37 रन बनाए तो वहीं हार्दिक ने 15 गेंदों पर 3 छक्कों व 2 चौकों के साथ 32 रनों की तेज पारी खेली।
इससे पहले रोहित शर्मा और डी कॉक ने लगातार तीसरे मैच में ओपनिंग साझेदारी में 50 रन जोड़े। मिश्रा ने शानदार लेग ब्रेक से रोहित को बोल्ड कर दिया और आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे किए। आईपीएल में यह छठा मौका था, जब रोहित शर्मा अमित मिश्रा की स्पिन के जाल में उझलकर अपना विकेट खो बैठे थे।
दरअसल दिल्ली ने मुंबई को उसी के घर में जाकर हराया था लेकिन इस मैच में मुंबई ने दिल्ली को उसी के घर में हराकर हिसाब चुकता कर लिया। दोनों टीमों के बीच अब तक 24 मैच खेले गए हैं। मुंबई ने 12 और दिल्ली 12 मैच जीतकर बराबरी पर आ गए हैं। फिरोजशाह कोटला की धीमी विकेट पर मुंबई के तेज गेंदबाजों ने जिस तरह से दिल्ली के बल्लेबाजों को बेहतरीन गेंदों पर बोल्ड किया, वह देखते ही बनता था।