आज का पंचांगः 18 नवंबर 2020

0 107

पंचांग 18 नवंबर 2020: विक्रम संवत् 2077, परमदिचा व शाखा संवत् 1942, श्रावणी है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और दिन बुधवार है. सूर्य वृश्चिक राशि में और चंद्रमा धनु राशि में है.

Related News
1 of 559

आज का दिशाशूल: उत्तर दिशा
नक्षत्र :मूल नक्षत्र
राहु काल: दोपहर 12:12 से 1:33 PM तक है.
अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11:49 से दोपहर 12:33 बजे तक है.
अमृत काल: सुबह 05:02 से 06:34 AM तक है.
सूर्योदय: सुबह 6:46 बजे है.
सूर्यास्त: शाम 5:37 बजे है.
चंद्रोदय: 9:5 3PM पर है.
चंद्रास्त: 8:47 AM पर है.
गंडमूल नक्षत्र- 17 नवंबर 12:21 PM से 18 नवंबर 10:40 AM बजे तक. (मूला)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments