आज पंचांगः 17 अक्टूबर 2020
पंचांग 17 अक्टूबर 2020: विक्रम संवत् 2077, परमदिचा व शाखा संवत् 1942, श्रावणी है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आज अधिक आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि, शनिवार का दिन है, प्रथम शारदीय नवरात्रि. सूर्य तुला राशि में और चंद्रमा भी तुला राशि में है.
अगर आप किसी शुभ कार्य को शुभ मुहूर्त में करना चाहते हैं तो दैनिक पंचांग के जरिए शुभ मुहूर्त जान सकते हैं. जानिए आज का पंचांग.
आज का दिशाशूल- पूर्व दिशा
नक्षत्र- चैत्र नक्षत्र
राहु काल- सुबह 9:20 से 10:46 बजे तक है.
अभिजीत मुहूर्त- सुबह 11:49 बजे से दोपहर 12:34 बजे तक है.
अमृत काल- रात के 01:09 बजे से सुबह 02:32 बजे तक है.
सूर्योदय- सुबह 6:26 बजे है.
सूर्यास्त- शाम 6:00 बजे है.
चंद्रोदय- प्रात: 6:43 बजे है.
चंद्रास्त- शाम 6:39 बजे है.