पाकिस्तान की नापक हरकते,सीमा पार 200-300 आतंकी घुसपैठ की फिराक में

पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के उरी, राजोरी, पुंछ और कई अन्य क्षेत्रों में लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है

0 94

न्यूज डेस्क — पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वो लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है।वहीं जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के उरी, राजोरी, पुंछ और कई अन्य क्षेत्रों में लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है। संघर्षविराम उल्लंघन के दौरान पाकिस्तान 200 से 300 आतंकवादियों को घुसपैठ कराने की फिराक में है।

Related News
1 of 1,098

उन्होंने बताया कि इन सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में हमारी घुसपैठ रोधी ग्रिड बहुत मजबूत है, जिन्होंने इस तरह के कई प्रयासों को नाकाम कर दिया है। हाल के सेना के अभियानों के दौरान कई आतंकवादी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी सक्रिय आतंकवादियों की संख्या 200-300 के आसपास है।

सिंह ने कहा कि जम्मू, लेह और कारगिल में वर्तमान स्थिति बहुत शांतिपूर्ण है और अब कश्मीर में भी हालात बहुत बेहतर हुए हैं। बताया कि आज सुबह सड़कों पर बहुत अधिक यातायात था, बाजार खुले हैं, व्यवसाय चालू हैं। आने वाले दिनों में स्थिति बेहतर होगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...