Pahalgam अटैक के बीच पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF जवान को पकड़ा, आंखों पर पट्‌टी बांधकर जारी की फोटो

174

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले 26 लोग मारे गए थे। जवाब में, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त फैसले लिए हैं, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। इस बीच पंजाब बॉर्डर से एक बड़ी खबर आ रही है। पाकिस्तान रेंजर्स ने बॉर्डर पर एक BSF जवान को पकड़ा है।

Pahalgam Attack: गलती से पाकिस्तान की सीमा में चला गया था जवान

बताया जा रहा है कि जवान पेट्रोलिंग के दौरान गलती से पाकिस्तानी सीमा में चला गया था। 182वीं बटालियन के कांस्टेबल पीके सिंह को पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में हिरासत में लिया गया। भारतीय जवान की जल्द रिहाई के लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग चल रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है, जब पाकिस्तान रेंजर्स ने जवान को हिरासत में लिया। जवान वर्दी में था और उसके पास उसकी सर्विस राइफल थी। वह किसानों के साथ था, जब वह छाया में आराम करने के लिए आगे बढ़ा तो रेंजर्स ने उसे पकड़ लिया।

BSF जवान की रिहाई के लिए बातचीत जारी

Related News
1 of 68

भारतीय जवान की रिहाई के लिए बातचीत जारी है। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि गलती से सीमा पार कर गए बीएसएफ जवान की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए अटारी-वाघा सीमा पर बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग चल रही है।

पहलगाम आतंकी हमले में 26 की मौत

22 अप्रैल को पहलगाम हुए आतंकी हमले 26 लोग मारे गए थे। जवाब में, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त फैसले लिए हैं, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा रद्द कर दिया है और साथ ही नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सैन्य निगरानी बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments