PM मोदी की अमेरिका यात्रा पर पाक ने लगाया रोड़ा, एयरस्पेस देने से किया इंकार

इसी महीने पाकिस्तान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की स्पेशल फ्लाइट के लिए भी अपना एयरस्पेस खोलने से मना कर दिया था।भारत की ओर से कहा गया है कि पीएम मोदी की वीवीआईपी फ्लाइट एयर इंडिया वन के लिए पाकिस्तान को निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत ही अनुरोध किया गया था...

0 25

न्यूज डेस्क — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के लिए पाकिस्तान अपना एयरस्पेस देने से इंकार कर दिया है। इससे पहले भारत ने पिछले हफ्ते पीएम मोदी की यूएस यात्रा के लिए उससे एयरस्पेस देने का औपचारिक अनुरोध किया था।

गौरतलब है कि इसी महीने पाकिस्तान ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की स्पेशल फ्लाइट के लिए भी अपना एयरस्पेस खोलने से मना कर दिया था।भारत की ओर से कहा गया है कि पीएम मोदी की वीवीआईपी फ्लाइट एयर इंडिया वन के लिए पाकिस्तान को निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत ही अनुरोध किया गया था, लेकिन पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस के उपयोग की अनुमति नहीं दी है। अब प्रधानमंत्री को अमेरिका जाने के लिए ज्यादा लंबा रूट लेना पड़ेगा। बता दें कि पीएण मोदी अगले हफ्ते यूएन जनरल असेंबली (यूएनजीएस) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका जा रहे हैं।

Related News
1 of 61

पाकिस्तान ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के लिए उसके एयरस्पेस के इस्तेमाल करने के भारत के अनुरोध को खारिज कर दिया है। खबरों के मुताबिक अधिकारियों ने बताया है कि भारतीय प्रधानमंत्री की वीवीआईपी फ्लाइट के लिए ये अनुरोध निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत उचित प्रावधानों के तहत दिया गया था।

क्योंकि, पीएम मोदी का विशेष विमान एयर इंडिया वन एक कॉमर्शियल फ्लाइट न होकर एक वीआईपी विमान है। पाकिस्तान की ओर से भारत के अनुरोध ठुकराए जाने के बाद अब पीएम मोदी के विशेष विमान एयर इंडिया वन को थोड़ा लंबा रूट यानि दिल्ली-फ्रैंकफर्ट का रास्ता लेना पड़ सकता है, जिससे उनकी यात्रा में लगने वाला समय 45 से 55 मिनट तक बढ़ सकता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...