भारत से हारते ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी पाकिस्तान ! जानिए कैसे ?

T20 World Cup 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को महामुकाबला होना है।

0 1,270
T20 World Cup 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को महामुकाबला होना है। भारत और पाकिस्तान का मैच काफी हाईवोल्टेज वाला होता है। इस मैच पर सिर्फ भारत और पाकिस्तान की ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नजर होती है। खैर अब इस मैच को शुरू होने में सिर्फ दो दिन का समय बचा है ऐसे में मैच से पहले ही बयानों का सिलसिला लगातार जारी है। कोई भारतीय टीम को जीत का दावेदार बता रहा तो  कोई पाकिस्तान पर दांव लगा रहा है।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेड हॉग का आया बयान:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व  क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने भी इस मुकाबले पर अपनी राय दी है।  उनका ये मानना है कि अगर पाकिस्तान ने भारत से मैच गंवा दिया तो वो शायद सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाएगा। ब्रैड हॉग ने उन चार टीमों का नाम भी बताया है जो उनके मुताबिक सेमीफाइनल में जगह बना सकती हैं।
ब्रैड हॉग ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में कॉमेंटेटर दीप दासगुप्ता से बातचीत में कहा कि अगर पाकिस्तानी टीम भारत के खिलाफ अपना पहला मैच ही गंवा देती है तो सेमीफइनल के लिए उसकी राहें आसान नहीं रहेगी।  ब्रैड हॉग का कहना है कि पाकिस्तान ने अगर भारत से मैच गंवा दिया तो इसके बाद उन्हें न्यूजीलैंड  टीम से भिड़ना होगा और ये मुकाबला भी पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होगा। इसके अलावा हॉग ने भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की भविष्यवाणी भी की।
Related News
1 of 164

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से कभी नहीं हारा भारत:

जाहिर है पाकिस्तान आज तक भारत को वर्ल्ड कप में हराने में नाकाम रहा है। बात 50 ओवर की गेम की करें या 20 ओवर की  पाकिस्तान को भारत के सामने  हमेशा मुंह की खानी को ही मिली है। पाकिस्तान और भारत के बीच वर्ल्ड कप में अब तक 11  मैच हुए हैं जिनमे सभी में भारत की ही जीत हुई है।

 

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...