DSP ने 19 साल की महिला कॉन्स्टेबल से की शादी…
दोनों के बीच इतनी बड़ी उम्र का अंतर है कि लोग हैरान हैं और इस शादी की हर जगह चर्चा हो रही है...
कहते हैं प्यार कब, किससे और कहां हो जाए ये कोई नहीं जानता। प्यार ना तो मजहब देखता है और ना ही उम्र…देखता है तो केवल प्यार। एक ऐसी ही लव स्टोरी बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 55 वर्षीय DSP साबिर चट्ठा की शादी 19 वर्षीय महिला कॉन्स्टेबल इकरा से हुई है।
ये भी पढ़ें..बुलंदशहर हिंसा के मुख्य आरोपी ने जीता जिला पंचायत चुनाव, इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की हुई थी हत्या…
बताया जा रहा है कि इकरा सोहावा की रहने वाली है। लेकिन, दोनों के बीच इतनी बड़ी उम्र का अंतर है कि लोग हैरान हैं और इस शादी की हर जगह चर्चा हो रही है।
दोनो में हुआ प्यार…
खबरों के मुताबिक, सोहवा ने जब पुलिस फोर्स ज्वाइन किया उसी वक्त DSP साबिर को उनसे मोहब्बत हो गई थी। दोनों बहुत करीब आ गए हैं और अब शादीशुदा हैं। लेकिन, जहां कुछ लोग इस शादी से बहुत खुश हैं, वहीं कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं।
Breaking News@OfficialDPRPP DSP Narowal Sabir Chattha knot his tie with a lady constable Iqra, resident of Sohawa. Inside sources disclosed DSP fell in love with lady cop soon after she got recruited in PP and later on married her. pic.twitter.com/dESgnaXO1S
— IA Rajpoot (@ia_rajpoot) February 27, 2021
शादी बनी चर्चा का विषय..
जबकि कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह के मामले केवल पाकिस्तान में देखे जाते हैं। जबकि कुछ कहते हैं कि इसमें गलत क्या है? फिलहाल इस शादी की हर जगह चर्चा हो रही है। बता दें कि मामला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का है।
ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)