‘नापाक’ हरकत: पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन, सैन्य शिविर पर दागे रॉकेट

0 12

जम्मू–सीमारेखा पर पाक अपनी ‘नापाक’ हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर से संघर्ष विराम का उलंघन किया गया।

Related News
1 of 1,068

इस बार यह उल्लंघन जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में हुआ। यहां नियंत्रण रेखा से लगे कृष्णा घाटी सेक्टर में सैन्य शिविर पर मंगलवार हमले किए गए। यह हमले पाकिस्तान की ओर से रॉकेट लॉन्चर से हुए। बताया जा रहा है कि रॉकेट लॉन्चर से दो गोले दागे गए। हालाँकि भारतीय सैनिकों की तरफ से सीमा के दोनों तरफ नागरिकों की जानमाल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जानबूझकर उकसावे की इस घटना का जवाब नहीं दिया गया। 

बता दे रॉकेट को कृष्णा घाटी सेक्टर के झूलास इलाके में सैन्य शिविर को निशाना बनाकर दागा गया। सुबह करीब साढ़े दस बजे हुए इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर एकजुटता दिवस मना रहा है और इसे ध्यान में रखते हुए जान-बूझकर उसने भारतीय सेना को कड़ी प्रतिक्रिया के लिये भड़काने की कोशिश के तहत यह रॉकेट दागे। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...