पीएसी का दीक्षांत समारोह, 198 ने की परीक्षा पास

0 152

जालौन की उरई स्थित पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीएसी के 198 रिक्रूट गुरुवार को पीएसी के सिपाही बन गए। पुलिस लाइन में हुए दीक्षांत समारोह में जवान परेड में शामिल हुए। जिन्हें जिलाधिकारी डॉक्टर मनन अख्तर और एसपी डाक्टर यशवीर सिंह ने मान प्रणाम लेते हुए जवानों को शपथ दिलाई।

यह भी पढ़ें-दो नाबालिग बहनों के साथ 11 लड़कों ने की हैवानियत की सारी हदें पार, अश्लील VIDEO..

Related News
1 of 35

पुलिस लाइन में जवानों का दीक्षांत समारोह रखा गया। मुख्य अतिथि जालौन के डीएम डॉ मन्नान अख्तर ने जवानों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। इससे पूर्व डीएम ने परेड का निरीक्षण किया और कहा कि समाज में सुरक्षा की जिम्मेदारी जवानों की है। अनुशासन में रहकर कर्तव्य निष्ठा से काम कर सभी को समाज की सेवा करनी है। इस मौके पर जवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
बता दे कि उरई के पुलिस लाइन में पीएसी के 199 जवान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे, जिसमें 198 जवानों ने परीक्षा को पास आउट कर दीक्षांत परेड में हिस्सा लिया।

यह जवान 24 दिसम्बर 2019 से प्रशिक्षण ले रहे थे, इनके पास आउट होने के बाद इन्हे गाजियाबाद, अलीगढ़, कानपुर और इटावा की पीएसी वाहिनी में सेवा देने के लिये भेजा जायेगा।

(रिपोर्ट- अनुज कौशिक, जालौन)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...