योगी सरकार के नकलविहीन परीक्षाओं के दावों की खुली पोल

0 10

हरदोई– उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सीसीटीवी लगवाकर भले ही माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं को नकलविहीन कराने का लाख दावा कर रही हो ; लेकिन उसके अधिकारी और नकल माफियाओ का गठजोड़ परीक्षा से पहले ही सरकार के दावों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।

Related News
1 of 1,456

ऐसा ही मामला हरदोई में सामने आया जहां परीक्षा शुरू होने से पांच दिन पहले ही हाईस्कूल की परीक्षा के प्रश्न पत्रों का एक बंडल गायब हो गया। बंडल गायब होने के बाद से पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इतने गंभीर मामले के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी मामले को दबाने के लिए गोलमोल जबाब देकर मीडिया के कैमरे से भागते हुए नजर आ रहे है। 

दरअसल हरदोई के राजकीय इंटर कॉलेज में माध्यमिक शिक्षा परिषद के परीक्षाओं के प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिकाएं रखने के लिए संकलन केंद्र बनाया गया है। यहां से ही जिले के 174 परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र और उत्तरपुस्तिकाएं भेजी जाती हैं। बताया जाता है कि 2 दिन पूर्व वीरांगना लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्रों के 11 बंडल भेजे गए थे लेकिन स्कूल के प्रबंधक प्रमोद कुमार ने प्र्शनपत्रो के 10 बंडल ही होने की शिकायत की। जिसके बाद लापता प्रश्न पत्रों का एक बंडल संकलन केंद्र में तलाशा गया लेकिन जब बंडल नहीं मिला तो पूरे शिक्षा महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में प्रदेश के शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच में जुटे हुए हैं। मीडिया के बहुत कुरेदने पर उन्होंने प्रश्नपत्रों के गायब होने की बात स्वीकारते हुए जिम्मेदार लोगों पर कार्यवाही करने के संकेत जरूर दिए हैं। फिलहाल आगामी 6 फरवरी से होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं पर प्रश्न पत्र के गायब होने से परीक्षा पर भी असर पड़ने की भी खबर है। इस मामले से  योगी सरकार के नकल विहीन परीक्षा कराने के दावे पर भी परीक्षा शुरू होने से पहले सवाल खड़े हो गए है।

(रिपोर्ट – सुनील अर्कवंशी, हरदोई )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...