चौकी इंचार्ज ने सारी हदें की पार, ग्राम प्रधान को जड़ा तमाचा

पूरे गांव की जनता मे चौकी इंचार्ज के प्रति आक्रोश व्याप्त है.

0 65

ताजा मामला है फतेहपुर जनपद के थाना जाफरगंज के अंतर्गत रिपोर्टिंग चौकी देवरी का जहां चौकी इंचार्ज हीं कर देते हैं फैसले ना मानने वालों की की जाती है बेइज्जती चौकी इंचार्ज विंध्यवासिनी तिवारी ने गुंडागर्दी की सभी हदें पार कर दी हैं|

यह भी पढ़ें-UP के हर जिले में नए सिरे से तलाशे जाएंगे टॉप 10 अपराधी, अब इनको भी मिली जिम्मेदारी..

ताजा मामला डिघरुवा ग्राम पंचायत के रूसिया गांव का है जहां पर रामलीला मैदान के बगल में आम रास्ते के बीच में गांव के ही रामकुमार पुत्र लक्ष्मण प्रसाद ने शौचालय बना रखा है रास्ते में शौचालय होने के कारण ग्रामीणों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है | ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान संजय उमराव से की और आग्रह किया की उनकी समस्या का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर कराएं| ग्राम प्रधान संजय उमराव के चौकी पहुंचने पर ही चौकी इंचार्ज विंध्यवासिनी तिवारी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया जैसे कि उनकी कोई जाति दुश्मनी हो ग्राम प्रधान ने जब ग्रामीणों और अपने आने का मकसद बताया तो बातों ही बातों में चौकी इंचार्ज आपे से बाहर हो गए और उन्होंने समाज सेवी / ग्राम प्रधान संजय उमराव को एक जोर का तमाचा जड़ दिया|

Related News
1 of 808

कानपुर एकाउंटरः एक्शन में SSP, चौबेपुर थाने में 10 कॉन्स्टेबल का तबादला

शिकायतकर्ता योगेंद्र कुमार पुत्र गया प्रसाद के ऊपर भी चौकी इंचार्ज ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए पुलिसिया दबाव बनाकर समझौता भी लिखा लिया| इस घटना को लेकर पूरे गांव की जनता मे चौकी इंचार्ज के प्रति आक्रोश व्याप्त है प्रधान सहित ग्रामीणों ने अपने साथ घटित घटना के लिए न्याय एवं रास्ते पर निर्मित शौचालय को अभिलंब हटाने की मांग की है परंतु चौकी इंचार्ज इस घटना पर पर्दा डालना चाहते हैं |

चौकी के अंदर अपने ग्राम प्रधान का अपमान के बाद ग्रामीणों का कहना है कि चौकी इंचार्ज विंध्यवासिनी तिवारी का पहला मामला नहीं है इससे पहले भी उन्होंने कई लोगों को अपनी गुंडागर्दी का शिकार बना कर पीटा है| ग्रामीणों ने ऐसे चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने की मांग की है | अब देखना यह है की उच्चाधिकारी ऐसे भ्रष्ट और गुंडागर्दी पर उतारू विंध्यवासिनी तिवारी के ऊपर क्या कार्यवाही करते हैं|

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...