फर्रुखाबाद: जिले में छाया खसरे का छाया प्रकोप,कई बच्चे और किशोर गिरफ्त में

0 36

फर्रुखाबाद– शहर के कई मोहल्लों में बच्चे और किशोर खसरे की गिरफ्त में हैं. इन मोहल्लों में गंदगी की भरमार है. नालियाँ भरी पड़ी हैं और कूड़े के ढेर लगे हैं. कई- कई दिन से सफाई कर्मचारी सफाई करने नहीं आये हैं.

खसरे से पीडत बच्चों के बारे में सम्बंधित लिंजीगंज संयुक्त अस्पताल में सूचना के बाद भी कोई दवा देने नहीं पहुंचा है. इस हालातों में खसरा दूसरे मोहल्लों में भी पहुँचने का खतरा पैदा हो गया है. गंदगी के कारण कछियाना, लिंजीगंज और लकूला में दर्जनों बच्चे खसरे की गिरफ्त में हैं. हर घर में दो- दो तीन- तीन बच्चे खसरे से पीड़ित हैं. लकूला  गिहार बस्ती में खसरे से मनोज का 19 वर्षीय पुत्र शिवा, 15 वर्षीय पुत्र साहिल, 13 वर्षीय पुत्री नीलू, अशर्फीलाल का 25 वर्षीय पुत्र संजय, अनिल की 16 वर्षीय पुत्री नेहा, शेखर का 5 वर्षीय पुत्र सिंघम , 13 वर्षीय पुत्री पंखुड़ी, संजय की तीन वर्षीय पुत्री ईसानी खसरा की चपेट में आ गई। मोहल्ला कछियाना में सरवन की 4 वर्षीय पुत्र सरवन, रामदास की दो वर्षीय पुत्री अनुष्का, वीरेन्द्र का 15 वर्षीय पुत्री पूजा, रघुवीर की 8 वर्षीय पुत्री राशी, 10 वर्षीय पुत्र आदित्य ग्रसित मिले।

Related News
1 of 1,456

फतेहगढ़ के मोहल्ला प्रीतम नगला में भी बच्चे खसरे की चपेट में हैं। आशा रंजीता ने सिविल अस्पताल लिंजिगंज  के चिकित्सकों को इस बारे में सूचना दी। पारुल ने बताया कि उसके घर में तीन बच्चे बीमार हैं. मोहल्ले में गंदगी है और सरकारी अस्पताल से कोई भी दवा बाँटने नहीं आया है. कुछ बच्चों के खून की स्लाइड बनाई गई है. अपर चिकित्साधिकारी दलवीर सिंह  ने बताया कि अस्पताल से स्वास्थ्य कर्मी स्लाइड बनाकर भेजी गयी है.

 

(रिपोर्ट – दिलीप कटियार , फर्रुखाबाद) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...