अस्पताल से भगाया, गेट पर ही प्रसूता ने दिया बच्चे को जन्म, नवजात की मौत
फर्रुखाबाद–योगी सरकार लाख कोशिश कर ले फर्रुखाबाद का स्वास्थ विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है । स्वास्थ विभाग की लापरवाही के चलते एक प्रसूता माँ की कोख से बाहर आते ही बच्चे की मौत हो गयी ।
मामला थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव चिरपुरा निवासी पुष्पेंद्र राजपूत अपनी पत्नी रुचि को लेकर सीएचसी कमालगंज दोपहर बाद लेकर पहुंचा था उस समय अस्पताल में रश्मि नाम की नर्स ड्यूटी पर मौजूद थी उसने प्रसव कराने से मना कर दिया और उसको अस्पताल से भगा दिया ।
वह गरीब मजदूर अपनी पत्नी को लेकर जैसे ही अस्पताल गेट पर पहुंचा ही था।कि उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने के बाद बच्चे को जन्म दिया लेकिन बच्चे को सही उपचार न मिल पाने से उसकी अस्पताल गेट पर ही मौत हो गई । जब यह जानकारी अस्पताल प्रशासन को हुई तो अस्पताल में मौजूद फार्मासिस्ट पीसी वर्मा ने ड्यूटी चार्ट ही बदल डाला। इस घटना के बाद प्रभारी एसीएमओ विकास पटेल ने घटना के बारे में बताने से साफ मना कर दिया।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रुखाबाद )