हमारा काम टारगेट हिट करना था, लाशें गिनना नहींःवायुसेना प्रमुख

0 32

न्यूज डेस्क –पुलवामा हमले के 12 दिन बाद पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बार पहली बार वायु सेना प्रमुख बी.एस धनोआ ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कई सवालों का जवाब देते हुआ कहा कि अभी ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ है।

Related News
1 of 1,062

दरअसल एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हमने एयर स्ट्राइक में टारगेट को हिट किया। बालाकोट हवाई हमले में हताहत हुए आतंकियों की संख्या की जानकारी सरकार देगी। लक्ष्य के बारे में विदेश सचिव ने अपने बयान में विस्तार से बताया था… अगर हम किसी लक्ष्य पर निशाना साधने की योजना बनाते हैं, तो हम उसे निशाना बनाते हैं, वरना क्यों उन्होंने (पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने) जवाब दिया होता… अगर हमने जंगल में बम गिराए होते, तो वह क्यों जवाब देते…?”

कितने आतंकी मरे इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हमारा काम लक्ष्य भेदना था लाशें गिनना हमारा काम नहीं है, हमें जो करना था वो हमने सफलतापूर्वक किया। पाकिस्तान के एफ 16 को गिराने वाले मिग 21के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि मिग-21 बाइसन ऐसे हमले करने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि मिग-21 एक अच्छा और आक्रामक विमान है।

धनोआ ने जानकारी दी कि इस एयरक्राफ्ट को अपग्रेड किया गया है।एयरक्राफ्ट में अच्छे रडार लगाए गये हैं। इसके अलावा ये फाइटर एयरक्राफ्ट एयर टू एयर मिसाइल छोड़ने में भी सक्षम है। उन्होंने कहा कि मिग-21 के पास अब बेहतर मारक क्षमता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...