टेस्ट में नंबर वन बने रहने पर होगा हमारा फोकसःरहाणे

0 18

स्पोर्ट्स डेस्क — भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरिज से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने हुंकार भर दी है. रहाणे का मानना है कि मेहमान टीम धूल चटाकर हमारा फोकस टेस्ट में नंबर एक के ताज पर कब्जा बरकरार रखने पर होगा.

 

Related News
1 of 269

गौरतलब है कि भारत ने श्रीलंका दौरे पर सभी फॉर्मेट में सारे मैच जीते थे. अब भारतीय टीम तीन टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों में श्रीलंका की मेजबानी करेगी.रहाणे ने ईडन गार्डन पर अभ्यास के बाद कहा ,‘‘यह सीरीज पिछली सीरीज से बिल्कुल अलग है. हम श्रीलंका को हलके में नहीं ले रहे हैं हालांकि हमारा वहां का दौरा बेहतरीन रहा.’’ उन्होंने कहा ,‘‘फिलहाल अगर हमें टेस्ट में नंबर एक बने रहना है तो हर सीरीज महत्वपूर्ण है. हम हर सीरीज जीतना चाहते हैं. हमें वहां के हालात के बारे में जानकारी है.

श्रीलंका दौरे के बाद भारत को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है जहां तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी20 मैच खेले जायेंगे.रहाणे ने कहा ,हम सभी के लिये साउथ अफ्रीका जाने से पहले हर मैच और हर सीरीज महत्वपूर्ण है. साउथ अफ्रीका के बारे में वहां जाने से पहले सोचेंगे. फिलहाल ध्यान इस सीरीज पर है. साउथ अफ्रीका दौरा एकदम अलग होगा.

उन्होंने कहा,‘‘श्रीलंका के लिये भी यह बहुत महत्वपूर्ण सीरीज है और उनकी तैयारी अच्छी है. हम उन्हें हलके में नहीं लेना चाहते. हमारा फोकस इस सीरीज और यहां होने वाले पहले मैच पर है. हम उनकी रणनीति के बारे में सोचने की बजाय अपनी ताकत पर फोकस करेंगे.इसके अलावा उन्होंने कहा मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं. मैने लगातार चार अर्धशतक बनाये हैं. रणजी ट्रॉफी में 49 और 45 रन पर आउट हो गया लेकिन मेरे लिये ज्यादा से ज्यादा अभ्यास जरूरी था.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...